हतास भी नहीं थे
निराश भी नहीं थे
लेकिन जिंदगी के
पास भी नहीं थे
तृप्त भी नहीं थे
प्यास भी नहीं थे
सपने कुछ
खास भी नहीं थे
आजाद भी नहीं थे
दास भी नहीं थे
अनोखे आश भी नहीं थे
गम भी नहीं थे
हास भी नहीं थे
क्योकि तुम पास नहीं थे |