दूर तक जाते रास्तों पर
मैं दूर तक चला.
मिले पड़ाव कई मगर
ठिकाना एक न मिला.
बस अब नहीं, हर बार यह
सोच, एक कदम और चला.
जब मुड़ के देखा तब दिखा,
कि मैं तो मीलों चला.
अब रुकना व्यर्थ हैं
पर लगता चलना भला.
न हैं ठिकाना तो क्या
एक पड़ाव तो हर बार मिला.
थोडा रुक लिया, थोडा थम लिया
फिर नए जोश से आगे को चला
पथ दिखें कई, कई बार नहीं
विश्वास दृढ कर हर बार चला
ठेस लगी, गीरा भी कभी
दर्द हुआ, सब सहता चला
काँटों के शर मिले, पर
फूलों का सेज भी मिला
यात्रा का आनंद इसमें सुख-दुःख
धुप-छाव संग, मैं चला.
कह गए है बुजुर्ग, जो
अंत भला तो सब भला.
मैं दूर तक चला.
मिले पड़ाव कई मगर
ठिकाना एक न मिला.
बस अब नहीं, हर बार यह
सोच, एक कदम और चला.
जब मुड़ के देखा तब दिखा,
कि मैं तो मीलों चला.
अब रुकना व्यर्थ हैं
पर लगता चलना भला.
न हैं ठिकाना तो क्या
एक पड़ाव तो हर बार मिला.
थोडा रुक लिया, थोडा थम लिया
फिर नए जोश से आगे को चला
पथ दिखें कई, कई बार नहीं
विश्वास दृढ कर हर बार चला
ठेस लगी, गीरा भी कभी
दर्द हुआ, सब सहता चला
काँटों के शर मिले, पर
फूलों का सेज भी मिला
यात्रा का आनंद इसमें सुख-दुःख
धुप-छाव संग, मैं चला.
कह गए है बुजुर्ग, जो
अंत भला तो सब भला.
7 comments:
Ruk jana nahi tu kahi harke...kato pe chalke milenge saye bahar ke..this is wat the moral of your outstanding poem..good one..you are excelling day by day..keep it up;-)
Hemz has said it all.... :)
mast hai satyakam baba.... keep it up... gr8 going...
very well written.. nice rhythm .. keep it up!!!
better than before..u getting polished day by day...sorry for this but instead of "par lagta chalna bhala" shud not it be " aur lagta chalna bhala"
no offence meant
looking for some great ones
thanks Hemz, Ananth, Tanu, and KD..
KD:- Even I thought about "aur lagta chalna bhala" but some how did not like that sentence... BTW, once more thanks for commenting and giveing ur honest and most sought for feedback...
~Satya
mast likha hai bhaiya....
Nice one...
Chaltae chaltae raho pae..kadam thak jab jatae hae...
ek ummid dil kae konae sae aawaz dae
bulati hae...
rukna kyu jab zindgi chal rehi hae...
her raah pae jeet nahi per ek seekh tou zindgi deti hae..
Post a Comment