ख़ामोशियों में छुपी हैं सिसकियाँ कई,
डर लगता हैं फ़िसल जाए न कहीं।
बेड़ियों में बंधी हैं तन्हाईयाँ नई,
मौम सा पिघल जाए न कहीं।
सुबक-सुबक के रोता हैं यह दिल,
बूंद बनके निकल जाए न कहीं।
डर लगता हैं फ़िसल जाए न कहीं।
बेड़ियों में बंधी हैं तन्हाईयाँ नई,
मौम सा पिघल जाए न कहीं।
सुबक-सुबक के रोता हैं यह दिल,
बूंद बनके निकल जाए न कहीं।
No comments:
Post a Comment