कविता,
एक चिंतन,
एक मंथन,
एक आगाज़,
एक परिवर्तन,
एक सोच,
एक खोज़,
एक भवर,
एक भ्रमर,
एक क्रंदन,
एक स्पंदन,
एक परिचय,
एक पर-जय,
एक दुहिता,
एक परिणीता,
एक उल्लास,
एक त्रास,
शायद,
एक प्रेम,
या सिर्फ
एक भ्रम ?
Tuesday, June 01, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
कभी रगों के लहू से टपकी
कभी रगों के लहू से टपकी, तो कभी बदन के पसीने से। कभी थरथराते होटों से, तो कभी धधकते सीने से। टपकी है हर बार, आजादी, यहाँ घुट-घुट के जीने स...
-
कभी रगों के लहू से टपकी, तो कभी बदन के पसीने से। कभी थरथराते होटों से, तो कभी धधकते सीने से। टपकी है हर बार, आजादी, यहाँ घुट-घुट के जीने स...
-
हतास भी नहीं थे निराश भी नहीं थे लेकिन जिंदगी के पास भी नहीं थे तृप्त भी नहीं थे प्यास भी नहीं थे सपने कुछ खास भी नहीं ...
-
दूर तक जाते रास्तों पर मैं दूर तक चला. मिले पड़ाव कई मगर ठिकाना एक न मिला. बस अब नहीं, हर बार यह सोच, एक कदम और चला. जब मुड़ के देखा तब दिखा...
2 comments:
ग़ज़ब की कविता ... कोई बार सोचता हूँ इतना अच्छा कैसे लिखा जाता है .
Ek prem... ise padane ke baad confirm ho gaya...
Post a Comment