Wednesday, June 02, 2010

पहचान, खो गया कहीं

पहचान,
खो गया कहीं
इस भीड़ में|
साथ था,
पर अब नहीं|


पहचान,
जिसे सम्हाला, 
युगों से मैं,
एक पल में 
खो डाला|


पहचान,
गया कहाँ
न समझ पाया|
चौकन्ना था पर,
अब कहाँ |


पहचान,
अब बनाऊ कैसे,
गलती कहाँ,
खोजूं कहाँ 
और कैसे ?

No comments:

कभी रगों के लहू से टपकी

कभी रगों के लहू से टपकी, तो कभी बदन के पसीने से। कभी थरथराते होटों से, तो कभी धधकते सीने से।  टपकी है हर बार, आजादी, यहाँ घुट-घुट के जीने स...